नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 25 नवंबर को नोएडा एयरपोर्ट के प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाल दिया है। वहीं डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अमित कुमार व अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए निरीक्षण किया। शिलान्यास कार्यक्रम त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम स्थल के एक किमी से अधिक के दायरे में सुरक्षा का घेरा बनाया जाएगा। इसमें सबसे पहले एसपीजी, फिर पैरा मिलिट्री और जिला पुलिस के जवान व अधिकारी मौजूद रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा। डीसीपी अमित कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को निरीक्षण के दौरान सभा स्थल और शिलान्यास स्थल की जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान कितने पुलिसकर्मी और पैरा मिलिट्री के जवानों की तैनाती की जानी है, अधिकारी अब इस पर मंथन कर रहे हैं। पुलिस लाइन से भी जवानों की तैनाती की जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो गैर जनपद से भी पुलिस बल मंगाया जाएगा।