वाराणसी। देवों के स्वागत के लिए सदैव आतुर महादेव की नगरी काशी में 13 दिसंबर को फिर से देव दीपावली सा नजारा होगा। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के ऐतिहासिक अवसर पर उत्सवधर्मी काशी की गलियों से लेकर घाट तक दीपमाला सजाई जाएगी। राजघाट और चेतसिंह घाट से लेजर शो के जरिये गंगा की लहरों पर शिव महिमा का बखान होगा। विश्वनाथ मंदिर सहित काशी के अन्य देवालयों की भव्य सजावट के साथ दीपदान करने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर की सुबह काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण देश के प्रमुख संतों की उपस्थिति में करेंगे। काशीपुराधिपति के 50 हजार वर्गमीटर में बनकर तैयार भव्य दरबार के लोकार्पण अवसर पर बनारस की विश्वविख्यात देव दीपावली की तर्ज पर दुनियाभर के शिवालयों को सजाने की योजना है। बाबा विश्वनाथ के भव्य दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के विशेष अनुष्ठान का पूरा लाइव प्रसारण किया जाएगा। सभी सरकारी भवनों पर भी भव्य सजावट की जाएगी। शहर में व्यापार मंडल, व्यावसायिक संगठन, सामाजिक संगठन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बनकर तैयार 19 भवनों के संचालन की रूपरेखा तय की जाएगी। इन्हीं भवनों में 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रमों की शृंखला के आयोजन कराए जाएंगे।