उत्तराखंड। देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते आगामी पांच अक्टूबर तक सर्वे चौक से रोजगार तिराहे तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में हुई विभागों की बैठक में लिया गया। स्मार्ट सिटी का काम पांच अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। यातायात एसपी एसके सिंह ने बताया कि यह दूरी महज 140 मीटर की है, लेकिन इस मार्ग से हजारों वाहन प्रतिदिन आते जाते हैं। यहां पर लंबे समय से काम चल रहा था। काम जल्द हो सके इसके लिए यह समन्वय बैठक बुलाई गई थी। बैठक में इस मार्ग को पांच अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। ये रहेगा डायवर्जन प्लान:-सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले वाहन क्रॉस रोड-बुद्धा चौक होकर अपने गंतव्य स्थानों की ओर जाएंगे। कनक चौक से रोजगार तिराहे होते हुए सर्वे चौक की ओर जाने वाले वाहन कनक चौक से बेनी बाजार होते हुए सर्वे चौक की ओर जा सकेंगे। इस रूट के लिए लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग भी कर सकते हैं।