फारवर्ड पोस्ट पर रक्षा राज्यमंत्री ने सुरक्षा तैयारियों की ली जानकारी

जम्‍मू-कश्‍मीर। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर फारवर्ड पोस्ट पर पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सीमा पार से उभरती सुरक्षा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इससे पहले भट्ट ने लद्दाख के दो दिन के दौरे के दौरान एलओसी पर सुरक्षा के हालात तथा तैयारियों का जायजा लिया था। वे लद्दाख दौरा कर श्रीनगर पहुंचे हैं। फारवर्ड पोस्ट पर दौरे के दौरान रक्षा राज्यमंत्री को सीमा पार की साजिशों की जानकारी दी गई। बताया गया कि घुसपैठ रोकने के लिए सेना ने मुकम्मल तैयारी की है। पूरी एलओसी पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया गया है। किसी भी नापाक मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जवानों से भी संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में भी वे देश की सीमा की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़े हैं। पूरा राष्ट्र उनके समर्थन में खड़ा है। उन्होंने जवानों को और सतर्क रहने तथा दुश्मनों की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा। इससे पहले श्रीनगर पहुंचने पर चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने उनका स्वागत किया। उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति और दुश्मनों से सीमाओं और भीतरी इलाकों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि आतंकवाद और युवाओं को आतंकवादी रैंक में भर्ती करने में शामिल ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क को पहचानने, स्थानीय युवाओं की भर्ती रोकने और स्थानीय आतंकवादियों के आत्मसमर्पण के लिए सेना के प्रयासों की जानकारी दी। रक्षा राज्यमंत्री ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *