नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और उरुग्वे का ब्रिक्स न्यू डवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के नए सदस्यों के तौर पर स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि ब्रिक्स एनडीबी के सदस्यों की संख्या बढ़ने से इस बैंक की अहमियत बढ़ेगी और न्यू डवलपमेंट बैंक को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए प्रमुख विकास संस्थान के तौर पर खुद को स्थापित करने में सक्षम बनाएगी। एनडीबी की तरफ से कहा गया कि एनडीबी गवर्नर बोर्ड ने 2020 के अंत में बैंक को संभावित सदस्यों के साथ औपचारिक मोलभाव करने के लिए अधिकृत किया था। सफल बातचीत के एक दौर के बाद बाद एनडीबी ने यूएई, उरुग्वे और बांग्लादेश को अपनी पहले नए सदस्य देशों के तौर पर जगह देने की मंजूरी दे दी है। एनडीबी अध्यक्ष मार्कोस ट्रायजो ने कहा, हम लगातार बैंक की सदस्यता को धीरे-धीरे और संतुलित तरीके से बढ़ाते रहेंगे। बता दें कि एनडीबी की स्थापना ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर की थी। इसका उद्देश्य इन पांच देशों के संगठन ब्रिक्स व अन्य उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में ढांचागत व सतत विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाना है।