लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्तूबर तक यानी 20 दिन तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और सात अक्तूबर को वह गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक के सफर का 20 वर्ष पूरा करेंगे। भाजपा ने इस अभियान की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी के प्रदेश व जिला मुख्यालय पर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रत्येक संगठनात्मक मंडल पर दिव्यागों को कृत्रिम अंग व उपकरण बांटे जाएंगे। जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। वहीं पार्टी कार्यकर्ता मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 71 स्थानों पर गंगा नदी की सफाई करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इन कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर शनिवार को एक बैठक की। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहार व स्मृति चिह्नों की 17 सितंबर से 7 अक्तूबर से तक ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली राशि को नमामि गंगे परियोजना पर खर्च किया जाएगा।