बिलासपुर में हॉकी का एस्ट्रो टर्फ, शिमला-नूरपुर में बनेंगे सिंथेटिक ट्रैक

हिमाचल प्रदेश। खेलों की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश के लिए आने वाले दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। अनुराग ठाकुर के केंद्रीय खेल मंत्री बनने से प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को और मजबूती मिलने की उम्मीद जगी है। इसी आस में प्रदेश सरकार ने भी खेल मंत्रालय को खेलो इंडिया योजना के तहत 176 करोड़ रुपये से तैयार किए जाने वाले आधारभूत ढांचों का प्रस्ताव भेजा है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की तरह अन्य खेलों पर भी अगर केंद्रीय मंत्री ने अपना अनुराग बरसाया तो हिमाचल की कई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। राज्य युवा सेवा एवं खेल विभाग ने 18 विभिन्न मदों के तहत केंद्र सरकार से धनराशि मांगी है। बिलासपुर में हॉकी का एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाने के लिए 5.51 करोड़ रुपये, शिमला के सरस्वती नगर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाने को 7 करोड़ रुपये और जिला कांगड़ा के नूरपुर में एथलेटिक ट्रैक और इंडोर स्पोर्ट्स हॉल बनाने के लिए दस करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा कांगड़ा के टांडा खोली और मंडी के सरकाघाट कॉलेज में मल्टीपर्पस हाल बनाने के लिए 10-10 करोड़ रुपये और मनाली में मल्टीपर्पस हाल बनाने के लिए 5.08 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। खेल विभाग ने वॉलीबाल, बॉक्सिंग और फिटनेस के लिए खेलो इंडिया केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी भेजा है। ऊना के बंगाणा, कांगड़ा के परागपुर, कंड़वाड़ी, मंडी के रत्ती, चंबा और जंजैहली में इंडोर स्टेडियम और आउटडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव भी मंत्रालय को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *