जम्मू-कश्मीर। कश्मीर के बारामुला में उप्लोना राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन द्वारा डेलिना में कश्मीर विश्वविद्यालय, उत्तरी परिसर में एक क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बारामुला के विभिन्न हिस्सों में स्थित स्कूलों की भागीदारी देखी गई। प्रत्येक टीम में आठवीं से दसवीं तक के तीन छात्र शामिल थे। छात्रों से खेल, संस्कृति, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणित आदि जैसे विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे गए। करीबी मुकाबले में ग्रीनलैंड हाई स्कूल, डेलिना की एक टीम विजेता रही। ग्रीनलैंड हाई स्कूल, दौलतपुरा की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में स्कूल चूड़ा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम, उपविजेता और द्वितीय उपविजेता को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिया गया। डॉ परवेज आलम, निदेशक कश्मीर यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस, बारामुला ने इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। चूंकि यह कार्यक्रम एक कोविड महामारी के बीच आयोजित किया गया था, इसलिए बच्चों और शिक्षकों के लिए सभी सुरक्षा व सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। इस कार्यक्रम का छात्रों ने स्वागत किया और उनमें गजब का उत्साह था। छात्रों और शिक्षकों ने महामारी के समय में इस तरह के आयोजन के लिए सेना के प्रयासों की सराहना की।