जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में यूजी, इंटेग्रेटेड और पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 16 सितंबर से सीबीटी परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा दिन के दो चरणों में ली जाएगी। जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा दी हुई जानकारी के मुताबिक इस बार एनटीए सीयूसीटी की परीक्षा आयोजित कर रही है। जम्मू संभाग के दो जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक परीक्षा केंद्र जिला जम्मू और दूसरा सांबा में बनाया गया है। वहीं कश्मीर संभाग के श्रीनगर, बारामुला और पुलवामा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण की परीक्षा 10.00 बजे से 12.00 बजे तक चलेगी। दूसरे चरण की 3.00 बजे से 5.00 बजे तक चलेगी। हालांकि इससे पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान ऑफलाइन मोड से सीयूसीटी की परीक्षा करवाता रहा है। डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़ इत्यादि जिलों के कालेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा प्रणाली में भी बदलाव किया गया है। अब दिल्ली और जेएनयू की तर्ज पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख और समय के अनुसार परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा। प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा निर्देश और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।