नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए अंक सुधार परीक्षा 18 सितम्बर से छह अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए परिषद ने हाईटेक कन्ट्रोल रूम सेंटर से परीक्षा केन्द्रों पर पल-पल निगरानी रखने की योजना बनाई है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय में मुख्य कन्ट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। लखनऊ में अंक सुधार परीक्षा के लिए चयनित नौ परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कल प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 13 सितम्बर को प्रवेश पत्र अपलोड करेंगे। विद्यार्थी इसे डाउनलोड कर परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्र, दिशा-निर्देशों आदि की जांच कर सकते हैं। दसवीं और बारहवीं की अंक सुधार परीक्षा के लिए लखनऊ से तकरीबन 2895 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें हाईस्कूल के 1719 एवं इंटरमीडिएट के 1176 विद्यार्थी शामिल हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 31 जुलाई को आन्तरिक मूल्यांकन के आधार हाईस्कूल और इंटर का परिणाम जारी गया। इस परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों से अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।