नई दिल्ली। सात महीने बाद देश में कोवाक्सिन की कमी दूर करने के लिए उत्पादन तेज हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के अंकलेश्वर में भारत बायोटेक कंपनी के नए प्लांट पर पहुंच टीके की पहली वाणिज्यिक खेप को रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीके की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने से टीकाकरण की गति में भी बढ़ोतरी होगी। भारत बायोटेक और ज़ायडस कैडिला दोनों कंपनियों के टीके का अनुसंधान और उत्पादन भारत में हुआ। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंकलेश्वर संयंत्र से हर महीने एक-एक करोड़ खुराक का उत्पादन होना शुरू हो चुका है। भारत बायोटेक ने पहले ही अपने हैदराबाद, मलूर, बंगलूरू और पुणे स्थित प्लांट पर भी काम शुरू कर दिया है।