यूपी के इस शहर में 1700 पुलिसकर्मी किए जाएंगे प्रशिक्षित, 16 जून से शुरू होगी ट्रेनिंग

Police Recruit Training  आगामी जून-जुलाई महीने में होने वाली रिक्रूट सिपाहियों की ट्रेनिंग की तैयारियों की कुछ विशेष जानकारी  के बारे में छानबीन करने गुरुवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल पुलिस लाइंस पहुंचे। उन्होंने रंगरूटों के प्रशिक्षण, रहने का प्रबंध, भोजन व्यवस्था समेत कुछ बुनियादी जरूरतों संबंधी व्यवस्था को देखा।

आदेश के अनुसार ये भी कहा कि ट्रेनिंग में जवानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके दौरान दक्ष एवं विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक रंगरूटों को शारीरिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण देंगे। 16 जून से जेटीसी (ज्वाइंट ट्रेनिंग सेंटर) और 21 जुलाई से आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) प्रशिक्षण की शुरुआत होगी।

निरीक्षण निर्देश में विशेष ध्‍यान देने योग्‍य बातें
  • तीनों नये कानूनों, डिजिटल साक्ष्य व फारेंसिक टूल्स, साइबर अपराध के बारे में दे जानकारी।
  • पुलिस लाइन परिसर में ही दूध, ताजे फल, ब्रेड-बिस्किट, हल्के नास्ते आदि की पुलिस कैंटीन उपलब्ध करायी जायेगी।
  • शारीरिक प्रशिक्षण के तहत हार्स राइडिंग, स्वीमिंग, स्पोर्टस, फायरिंग, परेड ड्रिल का प्रशिक्षण दें।
  • रिक्रूट महिला आरक्षियों को स्वच्छ, शुद्ध व पोषणयुक्त भोजन मेस से उपलब्ध कराएं।
  • वरिष्ठ अधिकारी आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ड्रोन/सीसीटीवी कैमरा मानिटरिंग, वीवीआइपी सुरक्षा, सोशल मीडिया मानीटरिंग, यातायात व्यवस्था, आपदा-प्रबन्धन, केस स्टडी आदि पर पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) के माध्यम से प्रशिक्षित करें।
  • यूनिफार्म अनुशासन, आचरण, साफ्ट स्किल, कर्तव्यनिष्ठा व सेवा-भावना के साथ संवैधानिक मूल्यों को बताएं।
इन व्‍यवस्‍थाओं का ध्‍यान रखें
  • परेड ग्राउण्ड, स्मार्ट-क्लास रूम, छात्रावास, स्नानागृह, शौचालय, मेस, पुलिस कैंटीन (जलपान गृह), पेयजल व्यवस्था, जिम, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, छात्रावास व क्लास-रूम में कूलर, वाटर-कूलर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि सभी का विशेष ध्‍यान दें।
रहेगी इनकी मौजूदगी
  • पुलिस उपायुक्त (लाइंस) प्रमोद कुमार, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नंबर गेम
  • 1200 कुल रिक्रूट 16 जून से प्रशिक्षित किए जाएंगे।
  • 500 महिला रिक्रूट 21 जुलाई से प्रशिक्षित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *