सुहावने मौसम के बीच वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी

उत्तराखंड। नैनीताल में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच सरोवर नगरी में वीकेंड पर सैलानियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। जिसके चलते नैनीताल और इसके आसपास के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हैं। वहीं कॉर्बेट पार्क में सफारी को लेकर सैलानियों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां मंगलवार तक की ऑनलाइन बुकिंग फुल है। बता दें कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और कई सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण नैनीताल में पर्यटन गतिविधियां थम सी गई थीं। लेकिन इस बीच शनिवार से फिर नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल और सातताल क्षेत्र में सैलानियों की आवक बढ़ी है। इससे पर्यटन से जुड़े लोग खासे उत्साहित हैं बारिश और घने कोहरे के बावजूद नैनीताल पहुंच रहे सैलानी यहां नौकायन और घुड़सवारी के अलावा चिड़ियाघर, केव गार्डन, रोपवे, स्नोव्यू और हनुमानगढ़ी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर मौज मस्ती कर रहे हैं। वहीं, बाजार में भी बड़ी संख्या में पर्यटक खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार से अगले तीन दिनों की छुट्टी के चलते सप्ताहांत के मौके पर बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंच रहे हैं। बीते कई सप्ताहांत के बाद नैनीताल के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की चहल पहल दिखी। बारिश के बीच मालरोड पर पर्यटक टहलते नजर आए। पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि शनिवार से सोमवार तक तीन दिन की छुट्टी होने के कारण नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में भीड़ बढ़ी है। शहर में सुबह से शाम तक पर्यटकों के वाहन प्रवेश कर रहे हैं। शनिवार को इसके चलते देर शाम तक नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि शहर की पार्किंग अभी फुल नहीं हुई हैं, मगर पिकनिक स्पाटों में चहल पहल काफी है। पूरे दिन तल्लीताल, माल रोड, पंत पार्क, बैंड स्टैंड, चाट बाजार, हिमालय दर्शन, बारा पत्थर, सूखाताल, मल्लीताल बाजार, नैना देवी मंदिर, डीएसए मैदान में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। शनिवार को चिड़ियाघर, वाटर फाल, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में 500 से ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे। इधर, बारापत्थर में 70 से ज्यादा पर्यटकों ने घुड़सवारी का आनंद लिया और केव गार्डन में 330 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं को देखा। आज भी सुबह से पर्यटक शहर में घूमने निकले हैं। उधर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला, गर्जिया और झिरना जोन में मानसून सीजन में भी सफारी हो रही है। सफारी के लिए मंगलवार तक की ऑनलाइन बुकिंग फुल है। वहीं रिजॉर्टों में भी सैलानियों की आमद हो रही है। इससे कारोबारियों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन सुबह और शाम 15-15, झिरना व गर्जिया जोन में सुबह-शाम 30-30 जिप्सियां सफारी के लिए जा रही हैं। कॉर्बेट पार्क के साथ-साथ रिजॉर्ट व होटलों में भी सैलानियों की अच्छी खासी संख्या दिखाई दे रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के स्वागती कक्ष प्रभारी ललित आर्य ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग फुल है। आने वाले समय में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *