हिमाचल प्रदेश। हिमाचल में बरसात में उखड़ी सड़कों की टारिंग होगी। लोक निर्माण विभाग ने फील्ड में तैनात अफसरों को निर्देश दिए है कि दिसंबर से पहले टारिंग का काम निपटा दें। फील्ड में तैनात अधिशासी अभियंता को सौ किलोमीटर तक टारिंग करने को कहा गया है। हिमाचल में इस बार बरसात के चलते लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। हिमाचल का ऐसा कोई भी जिला नहीं है जहां सड़कें व डंगे न गिरे हो। प्रदेश के ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहां बारिश के चलते यातायात अवरुद्ध है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिला कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा में बरसात के दौरान बारिश ने तबाही मचाई है। कई जगह बादल फटे। इसमें जान माल का नुकसान हुआ है। कई मीटरों तक सड़कें ढह गई। बारिश के चलते नाले उफान पर आने से डंगे और पैरापिट अपने साथ लगे गए। बरसात के चलते बटसेरी पुल और एनएच 205 हालही में यातायात के लिए बहाल किया गया है।