नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगा। यह मैच शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई जहां अंक तालिका में सबसे ऊपर है, वहीं हैदराबाद की टीम सबसे नीचे है। ऐसे में धोनी की टीम यह मैच जीतकर रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी। टीम तीन बार आईपीएल चैंपियन भी रह चुकी है। वहीं, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। चेन्नई ने लगातार तीन मैच जीतकर नॉकआउट राउंड में जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम के 10 मैचों के बाद 16 अंक हैं। उसने अब तक आठ मुकाबले जीते हैं और दो में हार मिली है। दूसरी ओर हैदराबाद के लिए इस सीजन कुछ भी ठीक नहीं हुआ है। पहले फेज में डेविड वार्नर को कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद से टीम का प्रदर्शन गिरता गया। टीम ने 10 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। आंकड़ों की बात करें तो इसमें भी चेन्नई का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले हुए हैं। इसमें से चेन्नई ने 11 और हैदराबाद ने चार मैच जीते हैं। यूएई में इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं। इसमें सीएसके ने दो और हैदराबाद ने एक मैच जीता है। पहले फेज में दोनों के बीच हुए मुकाबले को चेन्नई ने सात विकेट से जीता था।