हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पीजी कोर्सों के लिए देश भर में 11 सितंबर को प्रवेश परीक्षा लेगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ और जम्मू सहित देश भर में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय 11 सितंबर को पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए परीक्षा करवाएगा। परीक्षा 23 विषयों के लिए होगी। हर विषय में 33 सीटें रहेंगी। सीयू के पास इस प्रवेश परीक्षा के लिए 12 हजार के करीब आवेदन पहुंचे हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, ऊना, पालमपुर, धर्मशाला, देहरा, शाहपुर और चंबा जिला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के में जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। पीजी कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा देश भर में बनाए गए विभिन्न केंद्रों में होगी। दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश भर में भी केंद्रों की स्थापना की गई है। परीक्षा में 12 हजार के करीब अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।