यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर से चलेगी 11 समर स्पेंशल ट्रेनें

भागलपुर। यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मालदा डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी रूपा मोडोल ने बताया कि गर्मियों के मौसम में बिहार से बाहर या वापसी के लिए रेलवे ने यात्रियों के खास सौगात दी है। गर्मी के मौसम के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इससे संबंधित रेल मार्गों पर यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकता है। इस सुविधा के साथ वो अपनी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

रेलवे के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार भागलपुर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। पीआरओ रूप मोडोल ने बताया कि रेलवे ने ग्यारह ट्रेन को समर स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर चलाने का निर्णय लिया है। इसमें मालदा, एनजीपी, सीएसएमटी, उधना, गुवाहटी, रांची, मैसूर के लिए यह ट्रेन चलेगी।

जानें ट्रेन का नाम और यात्रा तिथि

1031 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT)- मालदा टाउन स्पेशल 1 मई से 29 मई के बीच प्रत्येक बुधवार को 00:25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी) प्रत्येक बुधवार को 03 मई से 31मई के बीच मालदा टाउन से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। 09011 उधना जंक्शन-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 4मई से 24जून के बीच 9.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। 09012 मालदा टाउन- उधना जंक्शन स्पेशल मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को 07मई से 25 मई के बीच 09.05 बजे प्रस्थान करेगी। 05671 गुवाहाटी-रांची हर रविवार को 2.00 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 2.10 बजे रवाना होगी। 05672 रांची-गुवाहाटी प्रत्येक सोमवार को 08.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 08.35 बजे रवाना होगी (30.09.23 तक बढ़ाई गई)। मैसूर जंक्शन-गुवाहाटी स्पेशल (वन वे) मालदा टाउन में 08.10 बजे पहुंचेगी और 25.04.23 को 08.15 बजे रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *