नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 14 नवंबर को प्रगति मैदान में 40 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला(आईआईटीएफ)-2021 का उदघाटन करेंगे। व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए कोविड काल में दो साल बाद आयोजित इस मेले में राज्यों समेत नौ देशों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। देश की आजादी के 75 वें वर्ष में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’पर आयोजित आईआईटीएफ-2021, आत्मनिर्भर भारत की थीम पर केंद्रित होगा। बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस बार आईआईटीएफ में प्रवेश के लिए बच्चों को छोड़कर व्यस्कों को 20 फीसदी अधिक कीमत चुकानी होगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिए हर दिन प्रवेश निशुल्क होगा। यह परिसर इंटरनेशनल एक्जिविशन कम कंवेशन सेंटर (आईईसीसी) का अभिन्न अंग है। परिसर में चार नए आधुनिक हॉल में पहली बार मेला का आयोजन किया जा रहा है। दो साल बाद आयोजित हो रहे व्यापार मेले में प्रदर्शनी के लिए तीन गुना क्षेत्र होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर, 2021 को इसका लोकार्पण किया था। मेले में अधिक भीड़ न हो इसलिए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़ 70 स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री की जाएगी। दर्शकों को ऑनलाइन टिकट खरीदने की भी सुविधा होगी, ताकि आयोजन स्थल के आसपास भीड़ न हो। आईआईटीएफ में घरेलू मांग को पूरा करने सहित उत्पादों और तकनीक प्रदर्शित किए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य निवेश और देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। कोविड-1 महामारी के दौरान विपरीत हालात में भी ऐसे कई उद्यमियों ने उत्कृष्टता को साबित किया है उनकी उपलब्धियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। आईआईटीएफ में ‘वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत भारतीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था की नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।