15 अक्टूबर तक हर टीचर और स्कूल स्टाफ लगवा ले वैक्सीन: शिक्षा निदेशालय
नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने एक निर्देश जारी करते हुए सभी शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को 15 अक्टूबर तक वैक्सीन लगवा लेने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों और स्टाफ को स्कूल में घुसने नहीं दिया जाएगा और उनकी अनुपस्थिति दर्ज होगी। इससे उन्हें सैलरी का भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश डीडीएमए के उस फैसले के बाद लिया है जिसमें नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को एक नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए कहा गया है। बता दें कि डीडीएमए ने बुधवार को ही राजधानी में नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहने के आदेश दिए थे। डीडीएमए ने फैसला लिया है कि एक नवंबर से चरणबद्ध तरीके से कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाएं खोली जाएंगी। हालांकि यह सब इसपर भी निर्भर करेगा कि दीवाली के बाद राजधानी में कोरोना की क्या स्थिति रहती है।