नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बुधवार को फिर नए मरीजों और संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 16,159 नए संक्रमित मिले, वहीं 28 लोगों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर 3.56 फीसदी हो गई है। सक्रिय केस बढ़कर 1,15,212 हो गए है।
मंगलवार को देश में 13,085 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 16,135 संक्रमित मिले थे। इससे पता चलता है कि नए कोरोना मामले रोज कम ज्यादा हो रहे हैं।