हिमाचल प्रदेश। 16 से 19 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा में होने वाले 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में 17 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री को इस सम्मेलन में लाने की तैयारी है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बाबत आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है। उच्च अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ सरकार इस बाबत संपर्क में हैं। 100 वर्ष पहले 1921 में शिमला में प्रथम अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हुआ था। उसके बाद अब होने जा रहे इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 36 राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी, उपाध्यक्ष और प्रधान सचिव सम्मेलन में भाग लेंगे। लोकसभा तथा राज्यसभा सचिवालय के लगभग 70 अधिकारी व कर्मचारी भी शिमला आएंगे। प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।