जम्मू-कश्मीर। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 34 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से संवाद करेंगे। श्रीनगर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में उपराज्यपाल मौजूद रहेंगे। इसमें कश्मीर संभाग से 10 और जम्मू संभाग से 24 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक भाग लेंगे। जम्मू संभाग के शिक्षक वर्चुअल मोड़ से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। गांधीनगर टीचर भवन में कार्यक्रम होगा। इसमें नई शिक्षा नीति पर चर्चा होगी। जम्मू में गांधीनगर स्थिति टीचर भवन में कार्यक्रम होगा। इसमें संभाग के 24 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ विभाग 50 प्रधानाचार्य भी शामिल होंगे। इसके साथ सभी दस जिलों से जिला शिक्षा सुधार समिति के सदस्यों भी जुड़ेंगे। 2004 से 2020 तक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से उपराज्यपाल शिक्षा परिदृश्य में सुधार के सुझाव लेने के साथ उनके योगदान की प्रशंसा करेंगे। जम्मू संभाग के 24 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों और 50 प्रधानाचार्यों को 4 सितंबर को जम्मू बुलाया गया था। इनके लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्था स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू की और से की गई है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि आयोजन 10 बजे गांधीनगर टीचर भवन में होगा।