122 शिक्षकों को आज सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार आज 122 शिक्षकों का सम्मान करेगी। इस बार के शिक्षक सम्मान की खास बात यह है कि इनमें उन अध्यापकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान उल्लेखनीय काम किए या महती भूमिका निभाई। इसीलिए शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना काल में अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को दिल्ली सरकार सम्मानित करेगी। कोरोना के दौरान शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्वारंटीन सेंटर में ड्यूटी देने से लेकर स्कूलों में राशन बांटने, टीका लगवाने, इंफोर्समेंट सबमें शिक्षकों ने काम किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन शिक्षकों ने महामारी के दौरान ड्यूटी की, उन्होंने तमाम चुनौतियों के बीच ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रखी। लोगों के प्रवास के दौरान शिक्षकों ने जिम्मेदारी लेकर बच्चों को दिल्ली में रुकवाया, ऑनलाइन क्लासेज के लिए खुद पैसे देकर बच्चों का मोबाइल रिचार्ज कराया। शिक्षकों ने यह साबित किया कि गोविंद से भी आगे गुरु को रखना है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस साल का जो टीचर्स अवार्ड होगा वो भी विशेष रहेगा। पहले ये एकेडमिक परफॉर्मेंस पर होते थे, 2016 में हमने इसे ग्रैंड फंक्शन में बदला था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 103 को बढ़ाकर इन पुरस्कारों की संख्या 122 कर दी गई है। पहले 15 साल के अनुभव वाले टीचर्स को ही यह अवार्ड मिलता था, अब इसे बदलकर 3 साल कर दिया गया है। अब हमने गेस्ट टीचर्स, प्राइवेट स्कूल टीचर के लिए भी यह अवार्ड खोल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *