स्पोर्ट्स। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को चटगांव में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। बांग्लादेश ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम आखिरी मुकाबला जीतने के इरादे से खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में चोटिल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी करेंगे।
भारत इस साल दूसरी बार किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। उसे जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हार मिली थी। उससे पहले न्यूजीलैंड ने 2020 में अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को तीन मैचों की ही सीरीज में 3-0 से परास्त किया था।
इस मैच में भारत की कप्तानी लोकेश राहुल कर रहे हैं, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव टीम के साथ जुड़े हैं।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी:-
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। यासिर अली और तस्किन अहमद को इस मैच में मौका दिया गया है। वहीं, नजमुल हसन शान्तो और हसन महमूद टीम का हिस्सा नहीं हैं।