नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का सितंबर तिमाही में मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 5,421 करोड़ रूपये रहा। दूसरी तिमाही के नतीजों से उत्साहित कंपनी ने 2021-22 में 45 हजार फ्रेशर्स को नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। पहले यह आंकड़ा 35 हजार था। इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीण राव ने बताया कि कर्मचारियों के नौकरियां बदलने की दर लगातार बढ़ती जा रही है। सितंबर में यह 20.1 फीसदी पहुंच गई, जो पिछले साल 12.8 फीसदी थी। उन्होंने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल मुनाफा 11.9 फीसदी बढ़ा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,845 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का राजस्व 20.5 फीसदी बढ़कर 29,602 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को चालू वित्तवर्ष में राजस्व 17.5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के सीईओ व एमडी सलिल पारेख ने बताया कि बोर्ड ने निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लाभांश देने का फैसला किया है।