घरेलू कंपनी 5Elements ने अपनी नई स्मार्टवॉच 5Elements G-WEAR+ को लॉन्च कर दिया है। 5Elements G-WEAR+ एक रग्ड और स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम स्मार्टवॉच है। कंपनी के मुताबिक 5Elements G-WEAR+ भारत की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसके साथ Google और IoS ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। इसमें 1.32 इंच की एचडी ट्रूव्यू आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 360*360 पिक्सल है।
5Elements G-WEAR+ की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। 5Elements G-WEAR+ में 380mAh की बैटरी है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा है। यह दावा 24*7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ है। 5Elements G-WEAR+ को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में इस्तेमाल किया जा सकेगा। 5Elements G-WEAR+ की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 750 निट्स है। कंपनी के दावे के मुताबिक 5Elements G-WEAR+ में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। G-WEAR+ स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकिंग भी करती है। इसके अलावा इसमें पैडोमीटर है और पीरियड ट्रैकर भी है।
5Elements G-WEAR+ पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे। इस वॉच को तीन कलर वेरियंट ब्लैक, सिल्वर और ब्लू में खरीदा जा सकता है। इसमें Realtek 8762DT प्रोसेसर है। 5Elements G-Wear+ में इनबिल्ट गेम भी है। इसमें VC31 सुपर एक्यूरेट डायनेमिक सेंसर है। इस वॉच के साथ आपको ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलेगी। 5Elements G-WEAR+ को 12 महीने की वारंटी के साथ कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।