टेक्नोलॉजी। रविवार को एक इवेंट में केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में जल्द 5जी सर्विस को शुरू किया जाएगा। दो साल के अंदर पूरे देश को 5जी कनेक्टिविटी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। 24 सितंबर को ही एक खबर वायरल हो गई थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक अक्टूबर को देश में 5G की लॉन्चिंग के दावे किए जा रहे थे।
अश्विनी वैष्णव ने देश में 5जी रोल आउट पर कहा कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सभी सर्किल के लिए हो गई है। अब हम 5जी लॉन्चिंग के अंतिम पड़ाव पर हैं। देश में जल्द ही इस फास्ट इंटरनेट सर्विस को शुरू किया जाएगा।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था कि देश में 12 अक्टूबर को 5जी की लॉन्चिंग होगी और पहले इसे मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि में शुरू किया जाएगा। इसके बाद दो साल में पूरे देश में इसका तेजी से विस्तार किया जाएगा। हालांकि टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 5जी की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा था कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 5जी स्पेक्ट्रम का असाइनमेंट लेटर जारी कर दिया गया है और कंपनियों से 5G सेवा को जल्द सुचारू करने के लिए कहा गया है।