मुंबई। आरबीआई ने 6 महीने बाद डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी पाबंदियों को हटाने के साथ नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दे दी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल के उठाए गए संतोषजनक कदमों को देखते हुए उस पर लगी पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं। दरअसल भुगतान प्रणाली से जुड़े आंकड़ों के भंडारण नियमों की अनदेखी करने के कारण 23 अप्रैल 2021 को डाइनर्स क्लब पर प्रतिबंध लगाया गया था। साथ ही एक मई से उसे अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहक जोड़ने पर भी रोक लगा दी थी। आरबीआई ने अप्रैल 2018 में सभी भुगतान प्रणाली सेवा प्रदाताओं को 6 महीने में यह सुनिश्चित करने को कहा था कि लेनदेन से जुड़े सभी आंकड़ों का सिर्फ भारत में ही मौजूद एक प्रणाली में भंडारण हो। इससे पहले अमेरिकन एक्सप्रेस और मास्टरकार्ड पर भी नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा था।