नई दिल्ली। अमेरिका के उप विदेश मंत्री वेंडी शेर्मन 7 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर आ रही हैं। यहां शेर्मन और भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बुधवार को अफगानिस्तान और दोनों देशों के बीच संबंधों के लेकर चर्चा करेंगे। 2 हफ्ते पहले ही भारत के पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से वाशिंगटन में मिले थे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी उप विदेश मंत्री का दौरा भारत-अमेरिका के बीच आपसी सहयोग और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने में कारगर साबित होगा। वह यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर और देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भी मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका की उपविदेश मंत्री इस दौरे में भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय रिश्तों और पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर चर्चा करेंगी। इसके अलावा दोनों के बीच दक्षिण एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्रों की समस्याओं पर भी बात होगी, जिसमें अफगनिस्तान प्रमुख मुद्दा रह सकता है। अमेरिका की उपविदेश मंत्री और श्रृंगला 6 अक्टूबर को भारत-अमेरिका व्यापार समिति के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।