नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के आज पहली ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी। आस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री मारिस पायने और रक्षामंत्री पीटर डटन की मेजबानी विदेशमंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस संवाद से पहले शुक्रवार को दोनों देशों के रक्षामंत्रियों ने समग्र द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत चर्चा की। रक्षामंत्री पीटर डटन के साथ बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी मुक्त, खुले, समावेशी और नियम आधारित भारत-प्रशांत क्षेत्र के हमारे साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। उन्होंने वार्ता को ‘सार्थक’ करार दिया और कहा कि बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा का मुख्य फोकस द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने, सैन्य संपर्क विस्तार, रक्षा सूचनाओं को साझा करने को बढ़ाने, उभरती रक्षा प्रौद्योगिकी और आपसी लॉजिस्टिक मदद में सहयोग पर रहा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मिलकर काम करने पर भी चर्चा की। दोनों ही देश मिलकर उत्पादन और डेवलपमेंट के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर सहमत हुए। बैठक से पहले रक्षामंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मुश्किल दौर के बावजूद, आपका भारत दौरा हमारी मजबूत दोस्ती का प्रमाण है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बहुत ही सहज और स्वाभाविक संबंध हैं तथा दोनों देश लोकतांत्रिक परंपराओं को साझा करते हैं। दोनों देशों भारत-प्रशांत क्षेत्र में समृद्ध, शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक साझेदारी है। कोरोना के खिलाफ जंग में आस्ट्रेलिया की मदद का भी जिक्र किया था।