भारत में इस दिन लॉन्‍च होगा 200MP कैमरे वाला फोन

टेक्नोलॉजी। मोटोरोला ने अपने 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फ्लैगशिप फोन Motorola Edge Ultra 30 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को 13 सितंबर को भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। यह फोन चाइनीज मार्केट में लॉन्च किए गए Moto X30 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होने वाला है। इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। Motorola Edge Ultra 30 को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा।

संभावित कीमत:-

कंपनी ने अब तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह फोन Moto X30 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होने वाला है। Motorola Edge Ultra 30 को भी Moto X30 Pro की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। चाइना में Moto X30 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,699 युआन यानी 43,600 रुपये रखी गई थी। वहीं फोन के 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,199 युआन यानी लगभग 49,500 रुपये और 12 जीबी के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन यानी लगभग 53,000 रुपये थी। Motorola Edge Ultra 30 को रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन:-

Motorola Edge Ultra 30 को डुअल नैनो सिम सपोर्ट और एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 6.73 इंच की फुल एचडी प्लस  pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। फोन का कैमरा इसका सबसे बड़ा हाइलाइट होने वाला है।

Motorola Edge Ultra 30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस होगा। फोन में दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

फोन की बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 4,610mAh की बैटरी और 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन की अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें  5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *