गोरखपुर। अब ट्रेनों के एसी-थ्री इकोनॉमी कोच की व्यवस्था जल्द ही समाप्त होने वाली है। इन बोगियों को भी सामान्य थर्ड एसी कोच की श्रेणी में रखा जाएगा और किराया भी सामान्य थर्ड एसी के बराबर लगेगा। इसके लिए अब वाणिज्य विभाग को आगे की कार्यवाही करनी है।थर्ड एसी के इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बेडरोल दिया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इकोनॉमी कोच में स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 और 83 का उपयोग बेडरोल रखने के लिए किए जाने का निर्णय लिया है।
ऐसे में 20 सितंबर और उसके बाद की तिथियों में जिन यात्रियों ने बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 आरक्षित कराई थी, उन्हें इमरजेंसी कोटा के तहत उपलब्ध बर्थ आवंटित की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में गोरखपुर से राप्तीसागर एक्सप्रेस में एसी थर्ड के इकोनॉमी कोच लगाए जा रहे हैं। इस कोच में अगर गोरखपुर से यशवंतपुर तक की यात्रा करते हैं तो 2510 रुपये किराया लगता है, जबकि सामान्य थर्ड एसी कोच में 2595 रुपये लगते हैं। इस तरह यात्रियों को 85 रुपये कम देने पड़ते हैं।