अहमदाबाद में टीके के बिना निजी प्रतिष्ठानों में नहीं मिलेगा प्रवेश
गुजरात। गुजरात के अहमदाबाद में सार्वजनिक स्थानों के साथ अब निजी प्रतिष्ठानों में भी प्रवेश के लिए टीका अनिवार्य होगा। अहमदाबाद नगर निगम ने सभी निजी प्रतिष्ठानों, बड़े आवासीय क्षेत्रों और व्यवसायिक कांप्लेक्सों में उन्हीं लोगों को प्रवेश देने को कहा है, जिन्हें टीका लगा है। निगम ने कहा है कि जो टीके लिए पात्र हैं और टीका नहीं लगवाया है उनके साथ कोई नरमी न बरती जाए। अहमदाबाद नगर निगम के निर्देशों के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति जिसने टीका नहीं लगवाया है उसे होटल, रेस्तरां, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थल, क्लब और बड़ी आवासीय सोसाइटियों में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।