हिमाचल प्रदेश। शिलान्यास के चार साल, 63 दिन बाद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी आज से शुरू हो जाएगी। एम्स में अभी 79 सुपर स्पेशलिस्ट, 85 नर्सिंग ऑफिसर 19 ओपीडी में सेवाएं देंगे। करीब 75 लाख से ज्यादा की आबादी को प्रदेश के सबसे बडे़ स्वास्थ्य संस्थान का लाभ मिलेगा।तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में एम्स का सपना देखा और पीएम मोदी ने अक्तूबर 2017 में इसका शिलान्यास किया था। शिमला-बिलासपुर रोड पर 1350 करोड़ रुपये से करीब 229 एकड़ में एम्स बनकर तैयार हो रहा है। इस संस्थान में जहां 750 बेड की सुविधा होगी, वहीं यहां मेडिकल के साथ-साथ नर्सिंग की पढ़ाई भी हो सकेगी। एमबीबीएस के पहले बैच के 50 प्रशिक्षु वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा के अलावा यहां पर नर्सिंग, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मेडिकल एजुकेशन आदि की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में भी हिमाचल प्रदेश 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। इसका एलान भी उद्घाटन समारोह में किया जाएगा। अब तक 53.30 लाख पात्र लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं जबकि 53.77 लाख का लक्ष्य है।