Air Chief Marshal : पीएम नरेंद्र मोदी ने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से रविवार को मुलाकात की। ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने सुरक्षा और रक्षा तैयारियों से संबंधित मामलों पर चर्चा की।
पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले को लेकर वायुसेना प्रमुख मार्शल एपी सिंह ने पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ते देख रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की। उन्होंने इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी।
इसी दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के.त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया। इस बैठक के दौरान पहले पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और पिछले हफ्ते पहलगाम आतंकी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली।
LoC पर भारत को उकसा रहा पाकिस्तान
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का ओर से भारत की तरफ बिना किसी उकसावे के फायरिंग की गई। हालांकि, भारत की सेना ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया गया है कि 03-04 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग की। इसमें कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा और अखनूर के आस-पास के कई इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग का तुरंत जवाब दिया।
इसे भी पढ़ें :- Jammu Kashmir : चिनाब घाटी में आतंकी सक्रिय, जंगलों पर ड्रोन से निगरानी, वीडीजी भी मुस्तैद