Alienware ने नया लैपटॉप किया लॉन्च…

टेक्नोलॉजी।  भारतीय बाजार में Alienware ने अपने नए लैपटॉप Alienware m15 R7 को लॉन्च कर दिया है। Alienware m15 R7 के साथ AMD Ryzen 7 6800H प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस लैपटॉप के साथ Nvidia G-Sync और एडवांस Optimus टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है। इसमें M सीरीज AlienFX RGB बैकलाइट कीबोर्ड भी है।

कीमत:-
Alienware m15 R7 को दो वेरियंट में पेश किया गया है और आप इसे डेल के स्टोर से खरीद सकते हैं। Alienware m15 R7 Nvidia GeForce RTX 3060 (6GB) ग्राफिक्स कार्ड के साथ 512GB M.2 PCIe NVMe SSD स्टोरेज की कीमत 1,59,990 रुपये है। वहीं दूसरे वेरियंट यानी Nvidia GeForce RTX 3070 Ti (8GB) ग्राफिक्स और 1TB PCIe SSD स्टोरेज की कीमत 1,99,990 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन:-
इस गेमिंग लैपटॉप में 16.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। Alienware m15 R7 (AMD) में Nvidia G-Sync है जिसे लेकर बेस्ट गेमिंग एक्सपेरियंस का दावा किया गया है। इसमें octa-core AMD Ryzen 7 6800H प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 4.7GHz है। यूजर्स के पास Nvidia GeForce RTX 3060 (6GB)और Nvidia GeForce RTX 3070 Ti (8GB) के बीच चुनने का विकल्प होगा। इस लैपटॉप में 16GB (2x8GB) DDR5 रैम के साथ 1TB तक की PCIe SSD स्टोरेज दी गई है।

इसमें एचडी कैमरा भी है। Alienware m15 R7 (AMD) के साथ 2.5W का स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ Dolby Atmos टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। इसमें 86Wh की बैटरी है जिसके साथ 240W का एडाप्टर भी है। Alienware m15 R7 (AMD) के साथ Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.2 भी है। इस लैपटॉप में दो USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए है जिसके साथ पावरशेयर भी है। लैटॉप के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *