टेक्नोलॉजी। Apple ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। Apple iPhone 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इसके अलावा एपल ने Apple Watch Ultra, Apple Watch Series 8, Apple Watch SE और AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया है। इस बार भी iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद iPhone 13 की कीमतों में कटौती हुई हैं। आइए जानते हैं iPhone 13 के सभी मॉडल की नई कीमत-
Apple iphone 14 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। iPhone 13 की शुरुआती कीमत अब 69,990 रुपये हो गई है जो कि 128 जीबी वेरियंट की है यानी इसमें 10 हजार रुपये की कमी हुई है।
नई कीमत के साथ आईफोन 13 को Apple के स्टोर और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के अलावा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में खरीद सकते हैं। दोनों साइट की सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। iPhone 13 के साथ 58,730 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Flipkart तो पुराने फोन के साथ 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।
iPhone 12 की की कीमत में भी कटौती हुई है। iPhone 12 को अब 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, हालांकि Amazon iPhone 12 को महज 52,999 रुपये में ही बेच रहा है। इस कीमत में 64 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। iPhone 12 के साथ भी 10,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। iPhone 12 mini को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iPhone 13 Pro की शुरुआती कीमत अब अमेजन पर 1,08,900 रुपये हो गई है। वहीं iPhone 13 Pro Max को भी 1,18,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि iPhone 13 Pro को 1,19,900 रुपये और Pro Max को 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।