नई दिल्ली। आधार लागू करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने देश भर में किसी भी सेवा के लिए आधार सत्यापन की फीस 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है। यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ गर्ग ने एनपीसीआई-आईएएमएआई द्वारा आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में बताया कि वित्तीय क्षेत्र में आधार से होने वाले लाभ अनगिनत हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी सेवा के लिए हर बार आधार सत्यापन करवाने की फीस को 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये प्रति सत्यापन कर दिया है] ताकि अलग-अलग एजेंसियां और संस्थान देश के उस डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाने में सफल हो सकें, जिसका निर्माण सरकार ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए किया है। देश में अब तक 99 करोड़ से अधिक ईकेवाईसी आधार सिस्टम के जरिये किए जा चुके हैं।