फिनटेक के इस्तेमाल में डाटा की निजता से नहीं होना चाहिए कोई समझौता: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) के इस्तेमाल में डाटा की निजता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। देश में डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए ग्राहकों से जुड़ीं जानकारियों को सुरक्षित रखने की जरूरत है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फिनटेक उद्योग को संबोधित करते हुए कहा कि डाटा की निजता पर विचार भिन्न हो सकते हैं, लेकिन इसका सम्मान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भरोसा पैदा करने का आधार है। जब तक यह सुरक्षित नहीं होगा, कोई भी चीजों से जुड़ना नहीं चाहेगा। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2021 में जिम्मेदार डिजिटल भुगतान के लिए संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों पर एक रिपोर्ट जारी की गई। इसमें सरकार, यूजर्स, उद्योग और कंपनियों को निर्देशित करने वाले सिद्धांतों के बारे में बताने के साथ वित्तीय प्रोद्योगिकी में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह रिपोर्ट समय की जरूरत है, जिससे मैं काफी प्रभावित हूं। मेरा मानना है कि भारत डिजिटल गतिविधियों और डिजिटल भुगतान के लिए प्रमुख गंतव्य है।