अमेरिका ने एलियन की खोज में बढ़ाया एक और कदम
दुनिया। दुनिया में यूएफओ के नाम से जानी जाने वाली उड़नतश्तरियां दशकों से लोगों के बीच किस्से कहानियों का विषय रही हैं। इन पर अमेरिका में एरिया-51 इलाके को लेकर भी लंबा विवाद रहा है। लेकिन अब इन उड़नतश्तरियों की गंभीर जांच की दिशा में अमेरिका आगे बढ़ गया है और उसने एक दल का गठन कर दिया है। पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) ने इसका औपचारिक एलान कर दिया है। नई जांच टीम को एयरबॉर्न ऑब्जेक्ट आइडेंटिफिकेशन एंड मैनेजमेंट सिंक्रोनाइजेशन ग्रुप कहा जाएगा, जो गोपनीय जानकारियों के जिम्मेदार उप रक्षामंत्री के साथ-साथ ज्वाइंट स्टाफ और राष्ट्रीय खुफिया निदेशकों के तहत काम करेगा। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की यह घोषणा उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उड़नतश्तरियों देखे जाने की घटनाओं का जिक्र था। जून में आई इस रिपोर्ट में बताया गया था कि यूएफओ देखे जाने की 144 घटनाएं हुई हैं। इन्हें अनआइडेंटीफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (यूएफओ) यानी उड़ने वालीं ऐसी चीजें कहा जाता है, जिनकी पहचान सुनिश्चित नहीं है।