राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थलों पर चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
उत्तराखंड। हरिद्वार में 28 और 29 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने वीवीआईपी सेल का गठन कर दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर को दिल्ली-दून हाईवे पर स्थित पतंजलि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं 29 नवंबर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे। एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर वीवीआईपी सेल का गठन एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में किया गया है। सेल का प्रभारी पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट को बनाया गया है।