अमेरिका दौरे से लौटते ही पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली। अमेरिका दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। हालांकि, बैठक किस मुद्दे को लेकर हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कोरोना, अफगानिस्तान और आतंकवाद पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि संयुक्त राष्ट्र को अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा था।