नई दिल्ली। अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों सराहना की गई। साथ ही अमेरिकी सांसदों ने व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के लिए भारत की भूमिका की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीनेटर जॉन कोर्निन ने किया। इस प्रतिनिधि मंडल में उनके अलावा माइकल क्रेपो, थॉमस टुबरविल्ले और माइकल ली शामिल थे। इनके अलावा अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों में टोनी गोंजालेस और जॉन केलविन एलिजे भी मौजूद रहे। सीनेटर जॉन कोर्निन भारतीय-अमेरिकी सीनेट गुट के सह-संस्थापक और सह अध्यक्ष भी हैं। पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय प्रबंधन की सराहना की साथ ही कहा कि भारत ने लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करते हुए जनभागीदारी में प्रमुख भूमिका निभाई। इस दौरान वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।