भारत में सबसे ज्‍यादा TAX देने वाले सेलिब्रिटी बने अमिताभ बच्चन, जानिए एक साल में कितना कमाते है बिग बी

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने  शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में  अमिताभ बच्चन की कुल कमाई 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ऐसे में उनकी टैक्स देनदारी 120 करोड़ रुपये रही.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च, 2025 को 52.50 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स की अपनी आखिरी किस्त का भुगतान किया. अमिताभ बच्चन की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति सहित कई स्रोतों से होती है.अमिताभ बच्‍चन कौन बनेगा करोड़पति का वह 2 दशकों से होस्ट कर रहे हैं.

82 साल की उम्र में भी काफी मांग

वहीं, पिछले साल उन्होंने 71 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए थे, जो इस साल उनके टैक्स योगदान में 69% की तेज बढ़ोतरी को दिखाता है. भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फ़िल्मों में अभिनय करने से लेकर प्रमुख ब्रांडों की पहली पसंद बनने तक, अमिताभ एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मांग बनी हुई है. भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में काम करने से लेकर ज्यादातर ब्रैंड्स की पहली पसंद बनने तक- अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मांग है.

82 साल की उम्र में भी बाजार में चलता है सिक्का

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे मशहूर अभिनेता हैं, जिन्होंने छह दशकों से ज्यादा समय से फीचर फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभाई है और अब 82 साल की उम्र में भी वो कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने हुए हैं.

बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म कल्कि 2898 ई. है. सूत्रों के मुताबिक, वह जल्द ही कल्कि 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. अमिताभ बच्चन 2025 में रोमांचक प्रोजेक्ट साइन करने और अपने सभी प्रशंसकों के बीच अपनी छाप छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है आज  का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *