शिक्षा। JEECUP की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परिषद की ओर से राज्य में यूपी जेईई यानी पॉलिटेक्निक का आयोजन 6 से 12 जून तक किया जाना निर्धारित किया गया है।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश से संबद्ध सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यूपी जेईई का आयोजन किया जाता है। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
15 फरवरी 2022 से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी जेईई के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 रखी गई है। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 के बीच उपलब्ध होगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र 29 मई 2022 को जारी किए जाएंगे।