जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में सेना के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंट फॉर वूमेन ने वादियां बेकरी प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके तहत जिला पूंछ के मंगनार गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्थानीय महिलाओं को बेकरी और बिस्किट बनाने की ट्रेनिंग दी गई।
इस दौरान महिलाओं को स्वरोजगार शूरू करने के लिए प्रेरित किया गया। ट्रेनर मेहक खुर्शीद ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय महिलाओं के कौशल को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के बाद बनाए गए प्रोडक्ट्स को दिल्ली, जम्मू, पुणे और मुंबई के बाजारों में उतारा जाएगा। इससे महिलाएं आर्थिक लाभ कमा सकेंगी और उन्हें खुद की नई पहचान मिलेगी।