जितना कूड़ा उत्पादन, उतना देना होगा शुल्क: नीति आयोग
नई दिल्ली। सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग का सुझाव माना गया तो जो जितना कूड़ा उत्पन्न करेगा, उस पर उसी अनुपात में संग्रहण शुल्क लगाया जाएगा। इसका आधार कूड़ा निस्तारण को बनाया जाएगा। आयोग का कहना है कि गीला कूड़ा आसपास ही निस्तारित किया जा सकता है, जबकि सूखे कूड़े को स्थानीय रद्दीवालों के माध्यम से ठिकाने लगाना होगा। इसमें कहा गया है कि उत्पादक को कूड़े को अलग करने, उपचार करने और इसके बाद निस्तारित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे स्थानीय निकायों को काफी कम कूड़े से जुझना होगा।