उत्तराखंड। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी प्रदेश में चल रही विजय संकल्प यात्रा के दौरान सभाओं के लिए पार्टी अपने स्टार प्रचारक को मैदान में लगातार उतारकर पूरा लाभ उठाने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की घोषणा अगले माह के मध्य में हो सकती है। बीजेपी ने इससे पहले ही अपने सभी स्टार प्रचारकों को चुनावी दृष्टि से राज्य में मोर्चे पर लगाया हुआ है। बता दे कि चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी के सूचीबद्ध स्टार प्रचारक ही आते हैं। इसलिए भाजपा आचार संहिता लगने से पहले भरपूर फायदा उठाने के मूड में है।
पीएम मोदी तीन माह में उत्तराखंड के तीन दौरे कर चुके हैं, जबकि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के भी कार्यक्रम लग चुके हैं। केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय नेताओं का कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हुई है। वर्तमान में विजय संकल्प यात्रा के लिए भी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम तय कर लिए हैं। पीएम मोदी की कुमाऊं मंडल में रैली पहले से ही प्रस्तावित है।
पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विजय संकल्प यात्रा में केंद्रीय नेताओं के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित सरकार के मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी सभाएं होंगी। गृहमंत्री अमित शाह एक जनवरी को देहरादून में विजय संकल्प यात्रा के तहत रोड शो भी करेंगे। सहसपुर क्षेत्र में सभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम तय है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दो जनवरी को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ विकासनगर क्षेत्र में, छह जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तरकाशी में विजय संकल्प यात्रा में शामिल होंगे।
आज सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का यमकेश्वर क्षेत्र, 24 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का श्रीनगर क्षेत्र और 28 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का ऋषिकेश में विजय संकल्प यात्रा में भाग लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बीजेपी ने विजय संकल्प यात्रा के लिए अलग-अलग स्थानों पर होने वाली सभाओं के लिए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की ड्यूटी भी लगाई है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत शामिल हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून का दौरा 26 दिसंबर को प्रस्तावित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ ही पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे और साथ ही चुनावी तैयारियों के लिए आवश्यक टिप्स भी देंगे।