अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी: नेरचौक में पहली बार होगी एमबीबीएस काउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश। इस बार अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक में पहली बार एमबीबीएस की काउंसलिग की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जैसे ही शेड्यूल जारी करेगा, काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इससे विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बेवजह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पहले विद्यार्थियों को शिमला विवि जाकर दो से तीन दिन अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, उसके बाद फीस जमा करवाने और कॉलेजों में जाकर दाखिले लेने पड़ते थे, मगर अब इस बार विद्यार्थियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। ऑनलाइन ही फार्म भरा जाएगा, ऑनलाइन काउंसलिंग होगी और उसका रिजल्ट और फीस भी ऑनलाइन ही भरी जाएगी। बाद में केवल दाखिला लेने के लिए ही कॉलेज में जाना पड़ेगा। इससे विद्यार्थियों का करीब एक सप्ताह का समय बर्बाद होने से बचेगा। इस बात की पुष्टि अटल मेडिकल एंड रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनर प्रवीण कुमार ने की है।