आस्ट्रिया में भाई के साथ विंटर ओलंपिक की तैयारियों में जुटीं आंचल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश। 2018 को तुर्की में इंटरनेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत के लिए मेडल जीतने वाली आंचल ठाकुर अब विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियों में जुट गई हैं। विंटर ओलंपिक अगले साल चीन के बीजिंग में होगा, लेकिन इसके लिए आंचल ठाकुर ने अपने भाई हिमांशु ठाकुर के साथ आस्ट्रिया की बर्फीली वादियों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। करीब दो माह तक आंचल जहां विदेशों में ओलंपिक की तैयारी करेगी, वहीं वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई मुकाबलों में भी भाग लेंगी। आंचल अपने भाई हिमांशु ठाकुर के साथ अगले साल 15 जनवरी तक स्कीइंग की ट्रेनिंग लेंगी। इसी दौरान उसे विंटर ओलंपिक के लिए कई देशों में जाकर क्वालीफाई मुकाबले भी खेलने होंगे। पिता रोशन लाल ठाकुर ने कहा कि उनकी बेटी आंचल ठाकुर और बेटे हिमांशु ठाकुर ने आस्ट्रिया की स्की ढलानों में अपनी ट्रेनिंग आरंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आंचल न केवल ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी बल्कि ओलंपिक में खेलकर भारत के लिए मेडल भी जीतेगी। धन के अभाव के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी और बेटे को स्कीइंग के प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि उन्हें न तो सरकार की तरफ से मदद मिली है और न ही एचपी विंटर गेम्स एसोसिएशन और स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया ने कोई पहल की है।